Bihar 70th BPSC Exam Date: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

70th BPSC Exam Date: BPSC (Bihar Public Service Commission) बिहार पब्लिक लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2024 के 1957 पदों पर भर्ती का विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसके लिए फॉर्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 सितंबर 2024 से 4 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है।

बिहार पब्लिक लोक सेवा आयोग के आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के द्वारा पत्रांक संख्या – 3111, दिनांक 19/08/2024 को आलोक में प्रकाशित किया गया जो नियुक्ति संबंधी कार्यवाही हेतु , CWJC-NO-16760/2023 में दिनांक 20/06/2024 को पारित आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में दायर SLP, CASE NO-014086/2024, 014425/24, 014096/24, 014329/24, 014079/24, 014051/24, 014132/24, 014094/24, 014081/24, 014430/2024, के निम्न केसेस में पारित आदेश के अनुसार फलाफल से प्रभावित होंगे।

Contents

70th BPSC Exam Date 2024 Online Form

जिसके आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग सेवाओं या संबर्गो के लिए निम्न प्राप्त रिक्तियां (आरक्षण कोटिवार) के अनुसार आलोक में अधिसूचना अनुसार 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु प्राप्त पद /सेवा के दो सारणियों के अनुसार 1957 पदों पर भर्ती निकाली गई है, प्रथम सारणी में कुल 24 पद दिए गए हैं, द्वितीय सारणी में कुल 01 पद दिए गए हैं।

बीपीएससी 70वीं क संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 की आयु सीमा

Bihar 70th BPSC Exam Date 2024 में अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु दिनांक – 01/08/2024 को 20,21,22 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम 37,40,42 आयु होनी चाहिए।

  1. जनरल के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20,21,22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष पुरुष और महिला के लिए होनी चाहिए।
  2. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं महिला के अभ्यर्थियों लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  3. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
  4. सारणी प्रथम के लिए क्रम संख्या 02,03,04 की सेवाओं के लिए 20 वर्ष होनी चाहिए।
  5. सारणी प्रथम के क्रम संख्या 15 से 23 तक और सारणी सेकंड के क्रम संख्या 01, की सेवाओं के लिए 21 वर्ष तथा सारणी प्रथम के क्रम संख्या 01,05 से 14 तक और 24 की सेवाओं के लिए 22 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 की शैक्षिक योग्यता

  1. बीपीएससी 70वीं के प्रारंभिक परीक्षा 2024 सारणी प्रथम श्रेणी के 24 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना और अनिवार्य है।
  2. द्वितीय श्रेणी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं वैकल्पिक विषय 1-गृह विज्ञान, 2-मनोविज्ञान, 3-समाजशास्त्र, 4-श्रम एवं समाज कल्याण इनमें से किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा के लिए चयन करना होगा।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के कुल पदों की रिक्तियां

सारणी प्रथम में निम्न पदों एवं उनके रिक्तियां निम्न प्रकार से नीचे दिए गए हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी वरिय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) में 200 पद, पुलिस अधीक्षक ( बिहार पुलिस सेवा ) गृह विभाग आरक्षी शाखा में 136 पद, जिला समादेष्टा (बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा ) गृह विभाग (विशेष शाखा) में 12 पदो, राज्य कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) वाणिज्य कर विभाग में 168 पद, जेल कारागार अधीक्षक( बिहार कारागार सेवा गृह विभाग कारागार) के 03 पदों पर भर्ती, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक मध् निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 11 पद।

अवर निर्वाचन पदाधिकारी बिहार निर्वाचन सेवा में 12 पद, बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग (शिक्षा विभाग) में 50 पद , सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) समाज कल्याण विभाग में 12 पद, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ) समाज कल्याण विभाग में 09 पद, सहायक निदेशक (बाल संरक्षण सेवा)समाज कल्याण विभाग में 09 पद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 6 पद।

गन्ना पदाधिकारी गन्ना उद्योग विभाग में 01 पद, नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी श्रम संसाधन विभाग में 14 पद, सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक योजना एवं विकास विभाग में 23 पद, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं समकक्ष मूल कोटि (बिहार परिवहन सेवा) परिवहन विभाग में 04 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास और आवास विभाग में 59 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) ग्रामीण विकास विभाग में 393 पद।

राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष (बिहार राजस्व सेवा) राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 287 पद, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी श्रम संसाधन विभाग में 67 पद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बिहार पंचायत सेवा पंचायती राज विभाग में 83 पद, आपूर्ति निरीक्षक बिहार आपूर्ति सेवा खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 233 पद प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी( बिहार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी संवर्ग) अनुसूचित जाति है। अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 125 पद, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 28 के पदों पर भारती का निम्न प्रकार से रिक्त दिया दी गई है।

सारणी द्वितीय में भर्ती निम्न प्रकार से दी गई है

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग में कुल 12 पदों के लिए रिक्तियां दी गई है।

इस भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित की गई है।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा (यथा 70th CCE/CDPO के लिए बायोमेट्रिक फीस के रूप में ₹200) तथा अलग-अलग प्रत्येक परीक्षा (यथा 70th CCE/CDPO के लिए कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है।

  1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ₹600 लिए जाएंगे।
  2. केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 145 रुपए लिए जाएंगे।
  3. बिहार राज्य की अस्थाई निवासी सभी आरक्षित / अनारक्षित वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए लिए जाएंगे।
  4. दिव्यांग अभ्यर्थियों 40% या उससे अधिक के लिए 150 रुपए लिए जाएंगे।
  5. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹600 लिए जाएंगे।
  6. अभ्यर्थियों को उपयुक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा अपने आप से चार्ज काट लिए जाएंगे।

वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित किया जाता है उन्हें बायोमेट्रिक फीस के रूप में ₹200 अतिरिक्त शुक्ल का भुगतान नहीं करना होगा और साथ ही अन्य, आरक्षित/अनारक्षित/महिला/दिव्यांग जनों के अभ्यर्थियों लिए कोई संदेह पाया जाता है तो उसका व्यर्थ निरस्त कर दिया जाएगा राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह जनरल कैटेगरी में फॉर्म अप्लाई करें।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के शारीरिक क्षमता

अभ्यर्थी स्वास्थ्य सुगठित शरीर वाला और सक्रिय हो तथा उसे किसी ऐसे शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जिससे कि कर्तव्यों का भली-भाती पालन करने में बाधा न हो चिकित्सा बोर्ड द्वारा जांच के बाद यदि अभ्यर्थी का इन अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं कर पता है तो वह नियुक्ति के लिए नहीं चुना जाएगा।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के स्वास्थ्य परीक्षण

  1. व्यक्तिगत परीक्षण के पश्चात सभी अभ्यर्थियों की आयोग में गठित चिकित्सा बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जांच प्रशिक्षण अनिवार्य है उक्त जांच के समय नगद ₹16 जमा करना अनिवार्य है चिकित्सा बोर्ड द्वारा जांच के बाद यदि अभ्यर्थी विहित सेवा के लिए निर्धारित अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं कर पता है तो वह उसे सेवा के नियुक्ति के लिए नहीं चुना जाएगा।
  2. आयोग बेंचमार्क दिव्यांगता से ग्रसित अभ्यर्थी (PWBD) द्वारा दावा किए गए दिव्यांगता की परीक्षण कराने के लिए स्वतंत्र होगा एवं परीक्षण के उपरांत प्राप्त दिव्यांगता प्रतिशत अनुमन्न किया जाएगा दिव्यंग्गता के संबंध में चिकित्सा परिषद द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा संरचन

  1. एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी इसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे प्रश्नावर बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा।
  2. प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) किया जाएगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है।
  3. विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल ,बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाव तथा यहां की महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात बिहार की अर्थव्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवं सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने वाले प्रश्न हो गए।

बीपीएससी 70वीं के संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

  1. प्रारंभिक परीक्षा महज जांच परीक्षा होगी जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा प्रारंभिक परीक्षा के लिए चुने जाने वाले अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा।
  2. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य होगी और इसके लिए कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग बिहार के संकल्प संख्या 2374, दिनांक 16 /07/2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के संकल्प ज्ञापांक 962, दिनांक 22/01/2021 के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 %, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति /जनजाति महिलाओं तथा निशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अहर्तांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।

BPSC 70th Combined Prelims Exam 2024 forApplication Process आवेदन प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले उम्मीदवार विज्ञप्ति अवश्य पढ़ ले तथा फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होंगे।
  2. अभ्यर्थी के पास Valid एवं Working ,Email ID तथा Mobile Number जो मौजूद है उक्त ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर को अंतिम परीक्षण पल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखें।
  3. आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रदर्शित संबंधित विभाग विज्ञापन में अंकित बिंदुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लिया गया है एम विज्ञापन के अनुरूप Application form में upload किए जाने वाले सभी वांछित प्रमाण पत्र/ दस्तावेज की scanned copy (pdf format, अधिकतम 100 kb size में) अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
  4. एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित स्थान पर व्यक्ति वेबकैम के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट फोटो कैप्चर कर अपलोड करने से पूर्व अभ्यर्थी सुरक्षित कर ले कि वह टोपी /मफलर /रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो।
  5. निर्धारित स्थान पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर अपलोड करेंगेनिर्धारित स्थान पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना
  6. इसके बाद अभ्यर्थी application form submit करेंगे तथा online payment की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं करने पर एप्लीकेशन फॉर्म अमान्य होगा।
  7. ONE TIME REGISTRATION (OTR): आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट https://onlinebpsc.Bihar.gov.in पर जाकर “one time registration” के बटन पर क्लिक करते हुए अभ्यर्थी अपने संबंधित सूचनाओं भरेंगे एवं submit बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद स्क्रीन पर यूजर नेम एंड पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी देखा जा सकता है।
  8. अभ्यर्थी जिन्होंने है 69th एकीकृत सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लिया है वह उस समय प्राप्त यूजरनेम एवं पासवर्ड से ही login करेंगे।
  9. भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापन हेतु उक्त one time registration में प्राप्त user name password ही मान्य होगा।
  10. फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है online form apply – click here पे क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट लिंक पे जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar 70th BPSC Exam Date 2024 PDF Download

ऑफिशल नोटिफिकेशनDownload
प्रारंभिक तिथि28 September 2024
अंतिम तिथि4 November 2024
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाईClick here
श्रेणीसरकारी नौकरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Join Group