UP Board 10th Result 2024 Update: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट्स यहाँ से देखें!

UP Board 10th Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं के परीक्षा वर्ष 2024 में 22 फरवरी से 9 मार्च तक संपन्न कराई गई थी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग 55 लाख से अधिक छात्र ने आवेदन किया था। इसमें 10वीं के छात्र लगभग 29.54 लाख छात्र एवं छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

UP Board 10th Result 2024 Update: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट्स यहाँ से देखें
UP Board 10th result 2024

अगर आप अपने परिणाम फल से संतुष्ट नहीं है तो भरे री- इवैल्यूएशन फॉर्म, जाने पूरी प्रक्रिया

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। यह माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह दसवीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अगर छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी कॉपियां की पुनः जांच करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UP Board 10th result 2024 Re-evaluation Process

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट आने के बाद छात्र अपने परिणाम upresults.nic.in और upmsp.edu.in देख सकते हैं। अगर रिजल्ट आने के बाद आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो कॉपियों को दोबारा चेक करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को री- इवैल्यूएशन फॉर्म भरने के साथ-साथ फीस भी जमा करनी होगी। अब जाकर आप आपकी कॉपियों का री-मूल्यांकन होगा।

Apply Re-evalution Process [री-मूल्यांकन की प्रक्रिया]

री-मूल्यांकन आवेदन करने के लिए छात्रों यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े और साथ ही जो फीस प्रति विषय मांगी जा रही हो, वह भी जमा कर दें। यह सभी छात्रों को यह बताना अति आवश्यक है कि एक से ज्यादा विषय का री-मूल्यांकन कर सकते हैं। बस आपको जितने विषयों की स्क्रूटनी करवानी हो उसे विषय का अलग-अलग फेस देनी होगी। भरे हुए फॉर्म फेस की स्लिप के साथ रीजनल ऑफिस में ड्यूटी से सेक्रेटरी के पास बचाने होती है। ऐसा प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के 30 दिन के अंदर हो जानी चाहिए।

री-मूल्यांकन की फीस और अन्य जानकारियां:

री-मूल्यांकन की फीस ₹500 है। इस वर्ष इसमें कोई बदलाव होगा कि नहीं यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। री-मूल्यांकन का फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की दोबारा कॉपी चेक करने के बाद जो भी अंक आएंगे वह उन्हें स्वीकार करने होंगे। आमतौर पर स्क्रूटनी के बाद अंकों में कोई बदलाव नहीं होता है लेकिन अगर री-मूल्यांकन मैं अंक काम हो गए तो विद्यार्थी को उन्हें स्वीकार करना होगा। इसलिए छात्रों को एक सलाह दी जाती है कि अगर आपको लगता है कि के परीक्षा अच्छे गए थे लेकिन रिजल्ट उसे हिसाब से नहीं आया है तो ही दोबारा काफी जचने के लिए आवेदन करें। री-मूल्यांकन का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी किया जाता है।

री-मूल्यांकन आप फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें की दोबारा कॉपी जांच करने के बाद जो भी अंक आएंगे वह उन्हें स्वीकार करने होंगे। आमतौर पर रिचेकिंग के बाद अंकों में कोई विशेष बदलाव नहीं होता है। अगर री-मूल्यांकन में अंक कम हो गए तो स्टूडेंट को उन्हें स्वीकार करना होगा। यह स्टूडेंट के लिए दसवीं की परीक्षा का विशेष महत्व होता है। इस परीक्षा के बाद ही स्टूडेंट या फैसला लेता है कि उन्हें क्या बनाना है।

UP Board 10th result 2024 ऐसे चेक करेंअपना रिजल्ट

10th results
  • इसके लिए यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in पर जा सकते हैं।
  • यहां यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें।
  • इसके बाद एंटर बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट आउट अवश्य ले।

UP Board 10th Result 2024 Update

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
यू.पी. बोर्ड10वीं22 फरवरी 20249 मार्च 2024अभी घोषित नहीं
यू.पी. बोर्ड10वीं16 फरवरी 202303 मार्च 202325 अप्रैल 2023
यू.पी. बोर्ड10वीं24 मार्च 202211 अप्रैल 202218 जून 2022
यू.पी. बोर्ड10वीं5 जून 202125 जून 202131 जुलाई 2021
यू.पी. बोर्ड10वीं18 फरवरी 20203 मार्च 202027 जून 2020
यू.पी. बोर्ड10th7 फ़रवरी 201928 फरवरी 201927 अप्रैल 2019
यू.पी. बोर्ड10th6 फरवरी 201822 फरवरी 201829 अप्रैल 2018
यू.पी. बोर्डHigh School16 मार्च 20171 अप्रैल 20179 जून 2017
यू.पी. बोर्ड10वीं/12वीं18 फरवरी 201619 मार्च 201615 मई 2016
यू.पी. बोर्ड10th19 फरवरी 201511 मार्च 201517 मई 2015

हमने इस आर्टिकल में UP Board 10th result 2024 के रिलेटेड सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी सही है और आपको समझ में भी आई होगी। अगर आपने इस आर्टिकल का अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में UP Board 10th result 2024 के रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Join Group