NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 FOR NOTIFICATION OUT: एनटीए ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से cuet.nta.nic.in पर CUET UG 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी किया है यह विज्ञप्ति उन छात्रों के लिए निकल गई है जो स्नातक में एडमिशन लेना चाहते हैं यह परीक्षा पूरे भारतवर्ष में संचालित किए जाते हैं. इस परीक्षा का पूर्ण नाम है सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 अंडरग्रैजुएट जिसका परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा संचालित किए जाते हैं.
यह परीक्षा वर्ष में एक बार करायी की जाती है.यह परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन करायीं जाती हैं. यह परीक्षा 37 विषयों और 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. CUET UG 2025 प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रारंभिक तिथि 01 मार्च 2025 हैं तथा अंतिम तिथि 22 मार्च है. तथा आवेदक के सुधार तिथि 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक रहेगी. स्नातक में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में कराई जाएगी. परीक्षा की तिथि 08 मई से लेकर 01 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी.
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 ABOUT
यह प्रवेश परीक्षा NTA के द्वारा CUET UG 2025 प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, जिसे हम (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) जिसे अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए CUET के नाम से भी जाना जाता है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कराई जाती है जिसमें सभी अभ्यर्थियों के लिए एक साझा मंच और समान अवसर प्रदान किया जाता है.
NTA भारत में केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा UG ग पाठ्यक्रमों मे प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किए जाते हैं. प्रत्येक वर्ष CUET में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय की संख्या गतिशील होती जा रही है. CUET प्रवेश परीक्षा भारत के 300 से अधिक शहरों में 37 विषयों और 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. CUET परीक्षा की अवधि सभी विषयों के लिए होंगे.
CUET UG 2025 के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने हेतु NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ऑफिशल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसमें अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- नाम, पिताका नाम, माता का नाम, पता, अन्य डॉक्यूमेंट, और स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र की कॉपी, यदि दिव्यांग हो तो दिव्यांग दिव्यांग की प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा. आवेदन फॉर्म पूर्ण करने के बाद आवेदन की प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए आयु सीमा
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं दी गयी है।
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता
CUET 2025 के आवेदन करने वाले स्नातक छात्रों के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 12वी/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2025 में उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए पात्रता एवं मानदंड
CUET UG 2025 के परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की पात्रता एवं मानदंड को फॉलो करना होगा।
- CUET UG 2025 में शामिल होने वाले स्नातक की परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को सीउईटी फॉर्म भरना आवश्यक होगा।
- CUET UG 2025 के अभ्यर्थियों को सीउईटी की पात्रता एवं मानदण्ड को पूरा करना आवश्यक है ऐसा न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- CUET UG 2025 में प्रवेश ले रहे अभ्यर्थियों को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय एवं डीम्ड विश्वविद्यालय में आयु मानदंड (यदि कोई हो) तो पूरा करना होगा जिसमें प्रवेश ले रहे हैं।
- अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम मानदंड की जांच करनी चाहिए और तद्नानुसार CUET UG विषयों के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी स्नातक में प्रवेश लेने वाले विश्वविद्यालय के ऑफिशियल पृष्ठ पर CUET विश्वविद्यालय वार पात्रता मानदंड पा सकते हैं।
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए सीटों की रिक्तियां
CUET UG 2025 के लिये दिये गए सभी यूनिवर्सिटियों में अलग-अलग विषय में सीटे निर्धारित की गई है आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने-अपने विषयों का चयन करके आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए आवेदन शुल्क
CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क श्रेणीवार निम्न प्रकार से नीचे टेबल मे दिए गए हैं।
वर्ग | अधिकतम तीन विषय के लिए | प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए |
सामान्य यूआर | 1000 रुपये | प्रत्येक के लिए 400 रुपये |
ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस | 900 रुपये | प्रत्येक के लिए 375 रुपये |
एससी/एसटी/दिव्यांग/तृतीय लिंग | 800 रुपये | प्रत्येक के लिए 350 रुपये |
भारत से बाहर के केंद्र के लिए | 4500 रूपये | प्रत्येक के लिए 1800 रुपये |
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न
अभ्यर्थी प्रत्येक खंड में प्रश्नों की संख्या और परीक्षा अवधि के संदर्भ में CUET की संरचना की जांच कर सकते हैं प्रत्येक खंड के लिए CUET परीक्षा पैटर्न जानने के लिए नीचे दिए गए तालिका में आप देख सकते हैं।
अनुभाग | प्रश्नों की संख्या सभी अनिवार्य | परीक्षा की अवधि |
अनुभाग (I) भाषा | 50 | |
अनुभाग (II) डोमेन भाषा | 50 | 60 मिनट (सभी के लिए) |
अनुभाग (III) सामान्य योग्यता परीक्षण | 50 |
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए परीक्षा पेपर मोड़
- शिफ्ट – (I) – प्रातः 10:00 बजे से – 11:00. बजे तक होगे।
- शिफ्ट – (II) – दोपहर 12:15 बजे से – 01:15. बजे तक होंगे।
- शिफ्ट – (III) – अपराह्न 03:00 बजे से – 04:00 बजे तक होंगे।
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए पाठ्यक्रम
अनुभाग (1) भाषा – पठन समझ – विभिन्न प्रकार के अनुच्छेदों पर आधारित और तथ्थात्मक, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली।
अनुभाग (II) विषय – डोमन विषय इंटर लेवल – लेखाशास्त्र, कृषि, नृविज्ञान, कला शिक्षा मूर्तिकला ,जीव विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र/व्यवसाय अर्थशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, ज्ञान परंपरा – भारत में प्रथाएं, मास मीडिया/जनसंचार, गणित, प्रदर्शन कला, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान संस्कृति और समाजशास्त्र।
अनुभाग (III) सामान्य परीक्षण – सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क मूलभूत गणितीय अवधारणाओं, अंकगणित/बीजगणित ज्यामिति/ क्षेत्रमापन/सांख्यिकी का सरल अनुप्रयोग, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क।( कक्षा 8 स्तर के होगे)
दस्तावेजों की सूची | आकर | प्रारूप |
स्कैन की गई फोटो | 10 केबी से 200 केबी | JPG/JPEG(80% चेहरा बिना मास्क के) |
स्कैन किए गए हस्ताक्षर | 04 केबी से 30 केबी | जेपीजी / जेपीईजी |
श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (एससी/ एसटी/ओबीसी) | 50 केबी से 300 केबी | पीडीफ |
दिव्यांग प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति | 50 केबी से 300 केबी | पीडीएफ |
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
CUET UG 2025 के प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिये NTA CUET के ऑफिसियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर जाना होगा जिसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- CUET UG 2025 के प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए CUET के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आवेदन फार्म के रजिस्ट्रेशन करते समय अभ्यर्थी ध्यान दें कि अपना पूरा विवरण सही-सही भरे जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, जिला, प्रदेश, पिन कोड, मोबाइलनंबर, ईमेल एड्रेस, फोटो, सिग्नेचर, डॉक्यूमेंट के मार्क्स, का सही विवरण भरे और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
- आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के लिए निम्न प्रकार से अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं जो नीचे सारणी में दिए गए हैं
- CUET UG 2025 के आवेदन फार्म की सुधार तिथि 24 मार्च से 26 मार्च 2025 के बीच होगा।
- CUET UG 2025 के परीक्षा शहर की सूचना की घोषणा अप्रैल 2025 का अंतिम सप्ताह में होगा।
- CUET UG 2025 की परीक्षा दिनांक 8 मई से 1 जून 2025 तक निर्धारित की गई है।
- CUET UG 2025 के परीक्षा के अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि जुलाई 2025 का अंतिम सप्ताह।
- CUET UG 2025 के प्रवेश परीक्षा की परिणाम की घोषणा जुलाई 2025 का अंतिम सप्ताह होगा।
NTA CUET UG ENTRANCE EXAM 2025 OF VACANCY CHECKk
ऑफिशल नोटिफिकेशन | Download |
आवेदन के प्रारंभिक तिथि | 01 March |
आवेदन के अंतिम तिथि | 22 March |
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई | Click Here |