JTET 2024: झारखंड टीचर योग्यता टेस्ट नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 22 अगस्त तक

JTET 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसके लिए एकेडमिक काउंसिल द्वारा झारखंड टेट विज्ञप्ति 19 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है झारखंड की विभिन्न शिक्षक भर्तियों में शामिल हो होने के लिए अभ्यर्थियों को अब टेट परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। झारखंड टी ई टी 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

JTET 2024: झारखंड टीचर योग्यता टेस्ट नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 22 अगस्त तक
JTET 2024 Notification

इस पात्रता परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया और आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। Jharkhand TET Online Form भरने के लिए आवश्यक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों से संबंधित जानकारी नीचे दी गईं है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन लेटेस्ट सरकारी रोजगार संबंधित ताजा खबरों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप अथवा टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

JTET 2024 Last Date

JTET 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 19 जुलाई 2024 को ऑफिशियल पोर्टल पर जारी की गई है।यदि आवेदक दोनो ही लेवल के लिए योग्यता को पूरा करते हैं तो ऐसे में वह JTET Level 1 & Level 2 2024 दोनो के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं। JTET Level 1st And JTET Level 2nd 2024 का फॉर्म जमा कर सकते हैं। JTET Level 1st And JTET Level 2nd 2024 के लिए उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

JTET 2024 Notification

जेटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 22 अगस्त 2024 दी गई है इसके योग्य अभ्यर्थी जेटीईटी 2024 का आयोजन दो स्तरों की विभिन्न भर्तियों के लिए किया जा रहा है जिसमें Jharkhand TET Level

2024 का आयोजन कक्षा 1 से 5 तक की प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए किया जा रहा है ववहीं Jharkhand TET Level 2 2024 का आयोजन कक्षा 6 से 8 तक की उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए किया जा रहा है उम्मीदवार योग्यता अनुसार JTET Level 1 2024 अथवा JTET Level 2 2024 में से कोई या दोनों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

झारखंड झारखंड टी ई टी स्तर के 1ऑफलाइन फॉर्म नामांकन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए, साथ उसके पास जे बी टी या B.Ed की डिग्री आवश्यक होनी चाहिए।

JTET 2024 Application Fees

झारखंड टीईटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार लेवल 1 और लेवल 2 के लिए अलग-अलग तय किया गया है। आप झारखंड टीईटी लेवल 1 और झारखंड टीईटी लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन शुल्क से संबंधित विवरण यहाँ देख सकते हैं।

CategoryTET Level-1TET Level-2Both Levels
सामान्य130013001500
ईबीसी (लिस्ट-1)130013001500
ईबीसी (लिस्ट-2)130013001500
ईडब्ल्यूएस130013001500
एसटी700700800
एससी700700800
पीडब्ल्यूबीडी700700800
आदिम जनजाति500500600

Jharkhand TET Level 2 Eligibility (Class 6-8)

झारखंड टी ई टी लेवल 2 ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ बी एड,बी एल एड की मार्कशीट होनी चाहिए।

JTET 2024 Age Limit

झारखंड टीईटी लेवल 2 ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और उनके पास बी.एड या बी.एल.एड मार्कशीट भी होनी चाहिए।

JTET 2024 Selection Process

झारखंड टी ई टी 2024 एक पात्रता परीक्षा है इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के आरक्षित होने वाले ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रमुख परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सरकारी शिक्षक पात्रता परीक्षा में छात्रों के लिए विभाग द्वारा निर्धारित श्रेणी के अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना होगा। जेटीईटी कैटिगरी वाइज पासिंग मार्क 2024 के लिए नीचे दी गई जानकारी प्राप्त कर सकते है

JTET 2024 Required For Passing Marks

झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को कैटिगरी वाइज निर्धारित न्यूनतम पात्रता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है | केवल Jharkhand TET Exam 2024 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही झारखंड थर्ड ग्रेड टीचर 2024 के लिए आवेदन कर मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं. झारखंड टेट श्रेणी अनुसार न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स इस प्रकार है.

CategoryTotal Passing Marks
सामान्य60
ईबीसी (सूची-1)55
बीसी (सूची-2)55
ईडब्ल्यूएस55
एससी50
एसटी50
आदिम जनजाति50
CategoryEach Section Passing Marks
सामान्य40
बीसी (सूची-2)35
ईडब्ल्यूएस35
ईबीसी (सूची-1)35
एससी30
एसटी30
आदिम जनजाति30

JTET 2024 Documents

JTET Online Form भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित निम्न दस्तावेज होने चाहिए. कक्षा एक से पांच के लिए लेवल प्रथम कक्षा 6 से 8 के लिए लेवल द्वितीय में आवेदन करते समय लेवल वाइज निम्न डॉक्यूमेंट अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए.

JTET Level 1 2024 Documents

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • JBT/D.Ed मार्कशीट
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

JTET Level 2 2024 Documents

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • B.Ed/B.El.Ed की मार्कशीट
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How to Apply Online for JTET 2024

झारखंड टीईटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां दी गई है। अभ्यर्थी यहां दी गई जानकारी की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर झारखंड टीईटी लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले झारखंड टीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट www.jactetportal.com पर जाएं।
  2. होम पेज पर झारखंड टीईटी भर्ती 2024 के सामने “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  3. नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करने के लिए “नया पंजीकरण” पर क्लिक करें, इसके बाद पंजीकरण फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ओटीपी सत्यापन करके अपना पंजीकरण पूरा करें।
  4. आवेदन पृष्ठ पर वापस आएं और पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और “लॉगिन” पर क्लिक करें।
  5. झारखंड ऑनलाइन फॉर्म 2024 में पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अगले पेज पर जाएं।
  6. झारखंड टीईटी लेवल फर्स्ट 2024 या झारखंड लेवल सेकंड 2024 के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और अपलोड करें।
  7. इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करें और अपलोड करें।
  8. श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज जानकारी की जाँच करें और “सबमिट” पर क्लिक करें। साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले लें।
JTET Level 1 & 2 Short NoticeClick Here
Jharkhand TET Notification 2024 PDFClick Here
Jharkhand TET Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Join Group