WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 चिकित्सा असिस्टेंट प्रोफेसर नई भर्ती, जाने पात्रता और परीक्षा तिथि

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के ऑफिसियल वेबसाइट पर RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए 329 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसका विज्ञापन क्रमांक – 23 / Exam/A.P. Med Edu. / RPSC / Ep-I 2024-25, आयोग के द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा (कॉलेजिएट ब्रांच) नियम 1962 के अंतर्गत सहायक आचार्य (Assistant professor) के विभिन्न विशिष्टताओं (ब्रॉन्ड स्पेशियल्टी एंड सुपर स्पेशिलिटी) के तालिका में दिए गए कुल 329 पदों पर भर्ती है तो ऑनलाइन आवेदन लिए हैं।

विभाग से प्राप्त कुल वशिष्टतावार पदों की संख्या में कमी या वृद्धि किया जा सकता है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने (आरपीएससी)के ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajsthan.gov.in से सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी किया। जिसमें 329 पदों की घोषणा की गई है। इस भर्ती का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मल्टी स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी में पदो को भरना है।

आवेदन प्रक्रिया 33 विषय में 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। साथ ही परीक्षा के तिथियां की घोषणा भी कर दी गई है। आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 की विज्ञप्ति के बारे में विस्तृत जानकारी जैसे कि परीक्षा की तिथि, वेतन और आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 31 दिसंबर 2024 से लेकर 29 जनवरी 2025 के रात्रि 12:00 तक दी गई है इसके बीच में अभ्यार्थी कभी भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

RPSC Assistant Professor Recruitment 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (आरपीएससी) ने हाल ही में अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी हैं किया आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2025 तक सक्रिय रहेगी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन फॉर्म भरने से पहले आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए विज्ञप्ति को अच्छी तरह से पढ़कर ही फॉर्म अप्लाई करें अन्यथा जिनका जिंम्मेवार स्वयं होंगे।

RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 of Exam date

राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए परीक्षा की घोषणा कर दी गई है लिखित परीक्षा 14 दिनों की अवधि में होगी जो 23 जून 2025 से शुरू होकर 6 जुलाई 2025 क़ो समाप्त होगी इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशल वेबसाइट से अप टू डेट रहे और उसके अनुसार तैयारी करते रहें। प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग तिथिययों की परीक्षा अवधि नजदीक आते जारी कर दी जाएगी।

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा 01-01-2026 को अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष से कम होनी चाहिए शिवाय डी.ऍम. /एम.सी.एच.न्यूनतम अर्हताअपेक्षित करने वाले पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए।

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता

  1. अभ्यर्थी के वांछित शैक्षिक अर्हता शैक्षणिक योग्यता अनुभव व आयु इत्यादि होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। आयोग द्वारा अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रत्यारित (withdrawal) करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
  2. असत्य एवं गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना तथा अहर्ता नहीं होने पर भी उसे प्रत्याहारित नहीं किया जाना भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी को कालांतर के काउंसलिंग पात्रता जांच/ साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाने पर आगामी 1 वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित(debar) किया जा सकता है।
  3. प्रावधान – उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अहर्ता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है। वही व्यक्ति ही आवेदन के लिए पात्र होंगे किंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ होने की दिनांक साक्षात्कार का पहला दिन है।

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए पदों की रिक्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल विभाग में ढेर सारी वैकेंसी निकली हुई है इस वैकेंसी में जो भी अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं निम्न प्रकार से रिक्तियों का विवरण नीचे दिए गये हैं।

ब्रांड स्पेशिलिटीसुपर स्पेशलिटी
क्रम संख्याविषय पदों की संख्या क्रम संख्या विषय पदों की संख्या
1मनोरोग0318शिशु शल्य04
2शिशु औषध2719प्लास्टिक एंड रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी05
3जीरियाट्रिक्स मेडिसिन0220मेडिकल आँकोलोजी09
4रेस्पाइटेरी मेडिसिन /टीवी एंड चैस्ट0121सर्जिकल आँकोलोजी10
5जनरल सर्जरी3622कर्डियोलोजी03
6अस्थि रोग1823गेस्ट्रोएण्ट्रोलोजी07
7पैलियेटिव मेडिसिन0124सर्जिकल गेस्ट्रोएण्ट्रोलोजी11
8फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन (पीएमआर)0625यूरोलोजी06
9नेत्र /आप्थैलमोलोजी0626न्यूरोलॉजी09
10रेडिशन आँकोलोजी /रेडियोथैरेपी0627न्यूरोसर्जरी13
11ओटो -राइनो -लैरीगोलोजी -सिर एवं गर्दन /ई. एन. टी.0528नेफ्रोलोजी8
12निशचेतन2729नियोनैटोंलोजी03
13रेडियोडाइग्नोसीस3430क्लिनिकल एम्यूनोलोजी एंड रूमेटोलोजी01
14ड्रमोटोलोजी, वेनरोलोजी, एंड लेपाँसी /स्किन एंड वी. डी.0431पीड़ियाट्रिक न्यूरोलॉजी01
15जनरल मेडिसिन4532वायरोलोजी01
16ट्रोमेतोलोजी एंड सर्जरी0133पीड़ियाट्रिक कार्डियो थोरेसिक एंड वस्कूलर सर्जरी01
17स्त्री एवं प्रसूति रोग15

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग अलग शुल्क नीचे पैरा मे दिए गये है।

  1. सामान्य /ईडब्ल्यूएस/ राजस्थान का क्रीमी लेयर बीसी और ओबीसी के लिए -600/-रूपये।
  2. राजस्थान की नॉन – क्रीमी लेयर बीसी और ओबीसी के लिए – 400/-रूपये।
  3. एससी /एसटी दिव्यांग के लिए – 400/- रूपये।

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए सैलरी डिटेल्स

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए 07वें वेतन आयोग के अनुसार -6600/-रूपये ग्रेड पेय वेतन के स्तर L- 16 पर निर्धारित है। इस वेतन मे विभिन्न भत्ते शामिल है। जो पद के लिए प्रतिस्पर्धा और आकर्षक वेतन प्रदान करते है कुल वेतन के अनुसार अनुभव, योग्यता और अन्य भत्तो जैसे निम्न कारको पर दिये जा सकते है।

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

RPSC सहायक प्रोफेसर पद के लिए चयन प्रक्रिया दो मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है पहला लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार परीक्षा नीचे दोनों प्रक्रिया का विस्तृत विवरण में दिया गया है।

  1. लिखित परीक्षा अभ्यर्थियों को अपने संबंधित विषय पर आधारित लिखित परिचय देनी होगी जिसमें से 150 अंकों के लिए 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, परीक्षा अवधि 02:30 मिनट की होंगी। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01/03 की नकारात्मक अंकन काटे जायेंगे अभ्यर्थियों को अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए आरपीएससी द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता का अंक प्राप्त करना होंगा।
  2. साक्षात्कार लिखित परीक्षा में आवश्यक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे पर साक्षात्कार कुल 15 अंको का होगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के संयुक्त अंको के आधार पर विचार किए जाएंगे जिसमें साक्षात्कार कुल चयन अंको का 10% होगा।
  3. अंतिम चयन – लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेल सूची तैयार किए जाएंगे दोनों चरणों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चुने जाएंगे।

RPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें, यह चरण अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2024 से ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन मे सहायक होगा जिसके माध्यम से आप सफलता पूर्वक फॉर्म अप्लाई करने के लिए आप निम्न चरणों का प्रयोग कर सकते है।

  1. सर्व प्रथम आपको आरपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको RPSC ड्रापडाउन मेनू पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  3. आपको आरपीएससी आवेदन पोर्टल चयन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जा सकेगा।
  4. नीचे दिए गए नए आवेदन पोर्टल बटन पर क्लिक करें।
  5. ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अपना एसएसओ आईडी बनाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
  6. पंजीकरण विकल्पों में से एक चुने सकते है,जन आधार, भामाशाह या गूगल।
  7. गूगल लोगिन करने के लिए अपना ईमेल आईडी चुने यदि (एक से अधिक जीमेल खाता मौजूद हो) और पासवर्ड डालें।
  8. पोर्टल के माध्यम से अपनी ईमेल आईडी सत्यापित करें इसके बाद एक पुष्टिकरण लिंग दिखाई देगा।
  9. अपना एसएसओ आईडी निर्माण पूरा करने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
  10. अपना पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर सकते है।
  11. सफल पंजीकरण और आपकी नई एसएसओ आईडी की पुष्टि करने वाला एक पॉप अप दिखाई देगा।
  12. इसके बाद आपको लोगिन करने के लिए अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।
  13. जिसमें आप संबंधित फील्ड में आप आवश्यक विवरण दर्ज कर सकते है।
  14. उसके बाद अपने फोटो और हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
  15. इसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म के पेमेंट करने हेतु ऑनलाइन बैंकिंग- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
  16. भर गए फॉर्म की समीक्षा करें और उसे अंतिम तिथि से पहले अवश्य जमा कर ले।
  17. फॉर्म भरे जाने के बाद उसे एक कॉपी प्रिंटआउट सुरक्षित अपने पास रख ले भविष्य के लिए काम आएगा।
  18. यह फॉर्म अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेने के बाद ही फॉर्म अप्लाई करें।
  19. नोट -यह फॉर्म भरने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई करें या नीचे दिए गये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई पर जाकर डायरेक्ट rpsc की ऑफिशल वेबसाइट पर डायरेक्ट जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

RPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Check

ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
आवेदन की प्रारंभिक तिथि31 December 2024
आवेदन की अंतिम तिथि29 January 2025
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाईclick here

Rajeev

हेलो दोस्तों, मेरा नाम राजीव है। मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल तक काम करने का अच्छा अनुभव है। मैं शिक्षा, सरकारी योजनाओं आदि से संबंधित जानकारी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त करके लेख लिखता हूँ। मेरा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Join Group