WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC CGL Recruitment 2025 Notification Out: कर्मचारी चयन आयोग, (संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा) का विज्ञप्ति जारी अंतिम तिथि 04 जुलाई, जल्दी आवेदन करें,

By Rajeev

Published on:

SSC CGL Recruitment 2025 Notification Out: कर्मचारी चयन आयोग, (संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा) का विज्ञप्ति जारी अंतिम तिथि 04 जुलाई, जल्दी आवेदन करें,

SSC CGL Recruitment 2025 Notification ( कर्मचारी चयन आयोग, संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025) की भर्ती के लिए 9 जून 2025 को एसएससी के नए पोर्टल ssc.gov.in के ऑफिशल वेबसाइट पर 14,582 पदों विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. (SSC CGL 2025) कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए योग्य स्नातकों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित कराई जाती है. SSC CGL 2025 के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 09 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है.

SSC CGL Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी सीजीएल विज्ञप्ति 2025 जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपना एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र 9 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसएससी सीजीएल टियर-I परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच निर्धारित किए गए हैं इसके बाद बाद दिसंबर 2025 में टियर -II की परीक्षा होगी. एसएससी सीजीएल की कुल रिक्तियां 14582 पदों पर भर्तियां निकली हुई है.

SSC CGL Recruitment 2025 के अवलोकन

SSC CGL का मतलब है संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा जिसका मतलब है केवल स्नातक अभ्यर्थी ही एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है इस वर्ष 20 लाख से अधिक भारत में सबसे अधिक मांग वाली सरकारी नौकरी परीक्षाओं में से एक बन गई है नीचे दिए गए तालिका निम्न प्रकार से आप देख सकते हैं.

एसएससी सीजीएल 2025परीक्षा सारांश
परीक्षा का नाम एसएससी सीजीएल 2025
पूर्ण प्रपत्र कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय
संचालन विभाग कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
एसएससी सीजीएल रिक्तियां 202514582
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
पंजीकरण की तिथियां 9 जून से 4 जुलाई 2025 तक
वर्ग सरकारी नौकरियां
परीक्षा का प्रकार राष्ट्रीय स्तर
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
पात्रता स्नातक ( प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री)
आयु सीमा 18 से 32 वर्ष
चयन प्रक्रियाटियर 01 ( योग्यता )
कतार 02
वेतनवेतन स्तर 4 से 7
ऑफिशल वेबसाइटssc.gov.in

एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के महत्वपूर्ण तिथियां

अदानी एसएससी सीजीएल परीक्षा की सभी महत्वपूर्ण तिथियां एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 के साथ जारी कर दी गई है एसएससी सीजीएल पंजीकरण 2025 प्रक्रिया 9 जून 2025 को विज्ञप्ति पीडीएफ जारी होने के साथ शुरू हो गई है और 4 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी नीचे दी गई तालिका से एसएससी सीजीएल परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां आप देख सकते हैं.

घटनाक्रम निम्न महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी सीजीएल विज्ञप्ति 2025 रिलीज की तारीख 9 जून 2025
एसएससी सीजीएल ऑनलाइन आवेदन शुरू 9 जून 2025
शुरू ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के अंतिम तिथि और समय 5 जुलाई 2025 रात 11:00 बजे तक
ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन पत्र सुधार हेतु विंडो की तिथियां9 से 11 जुलाई 2025 रात्रि 11:00 बजे तक
एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड अगस्त 2025
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा तिथि 13 से 30 अगस्त 2025
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथि दिसंबर 2025

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा

कर्मचारी चयन आयोग (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की आयु 18से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए,

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता

एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिसमें शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा और राष्ट्रीयताका शामिल है इस वर्ष की विज्ञप्ति के अनुसार एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड निम्न प्रकार से नीचे दियें गये है.

  1. शैक्षणिक योग्यता 01-08-2025 तक निम्न प्रकार से दिए गए हैं.
  2. जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वी गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या स्नातक मे सांख्यिकी विषय के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है.
  3. सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड II के लिए- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है.
  4. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में अनुसंधान सहायक के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुसंधान अनुभव होना आवश्यक है.
  5. शेष पदों के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

एसएससी सीजीएल 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा, सभी वर्गों को आवेदन शुल्क ₹100 भुगतान करना होगा, वहीं महिलाओं और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम से संबंधित अभ्यर्थी आरक्षण के पात्र होंगे और उन्हें भुगतान से छूट दी गई है आवेदन शुल्क का भुगतान केवल भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या विजा मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए कुल पदों की रिक्तियां

एसएससी सीजीएल 2025 मे कुल पदों की रिक्तियां विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए 14582 रिक्तियां शामिल किए गए हैं अंतिम रिक्तियां बदली जा सकती हैं और उन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर अस्थाई रिक्तियां विभाग के तहत अपडेट किये जा सकते हैं, सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, भूतपूर्व सैनिक और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण प्रदान किए जाते हैं अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा क्षेत्रवार या राज्यवार रिक्तियाँ जारी नहीं किये जाते हैं एसएससी इंडेंटिंग विभागों की दिशा निर्देशों के आधार पर आरक्षण नीतियों का पालन करता है विस्तृत तृतीया और आरक्षण जानकारी के लिए नियमित रूप से ऑफिशल वेबसाइट एसएससी पोर्टल पर जाएं.

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए सैलरी डीटेल्स

एसएससी सीजीएल के चयनित अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले वेतन में हाल ही में वृद्धि की गई है क्योंकि महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 50% तक संशोधित किया गया है एसएससी सीजीएल एसएससी द्वारा आयोजित सर्वोच्च परीक्षा है एसएससी सीजीएल वेतन प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग से आर्टिफिशियल सूचना में उल्लेखित है अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल वेतन स्तरो का सारांश नीचे देख सकते हैं.

एसएससी सीजीएल वेतन स्तर एसएससी सीजीएल वेतन (आईएनआर )
वेतन स्तर 425,500 – 81,100
वेतन स्तर 5 29,200 – 92,300
वेतन स्तर 635,400 – 35,400
वेतन स्तर 744,900 – 1,12,400
वेतन स्तर 847,600 – 1,51,100

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए राष्ट्रीयता

अभ्यर्थियों को भारतीय नागरिक या नेपाल / भूटान का नागरिक होना चाहिए या भारतीय मूल के व्यक्ति होने चाहिए जो पाकिस्तान, वर्मा, श्रीलंका पूर्वी अफ्रीका देशो केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज तंजानिया (पूर्व मे तांगानीका और जांजीबार) जांबिया मालावी, जैरे, इथियोंपिया और वियतनाम से भारत में स्थाई रूप से बचने के इरादे से आए हो बात की श्रेणियां में आने वालों को भारत सरकार से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा इस प्रमाण पत्र के बिना अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हे नियुक्ति केवल इसके जारी होने के बाद ही मिलेगी.

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

एसएससी सीजीएल कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा एक बहु स्तरीय परीक्षा है जो भारत सरकार में विभिन्न ग्रुप भी और ग्रुप सी के पदों के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती का आयोजन करती हैं. एसएससी सीजीएल 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल किये गये है जैसे की –

  1. टियर – I परीक्षा में चार खंड शामिल है ,- सामान्य बुद्धि और तर्क सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ.
  2. सेकंड – II परीक्षा अलग-अलग दिनों में दो पेपर में आयोजित की जाती है दोनों स्तरो मे गलत उत्तरो के लिए नकारात्मक अंकन लागू किये गये है.

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए पाठ्यक्रम

एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम को जानने से विषय वार विषयों के बारे में जानकारी मिलती है जिनमें से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे अभ्यार्थियों को अपनी तैयारी को प्रभावित ढंग से करने के लिए विषयवार पाठ्यक्रम और अपनी परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए एसएससी सीजीएल परीक्षा को दो चरणों में विभाजित किया गया है (टियर – I और टियर -II ).

सामान्य बुद्धि एवं तर्क सामान्य जागरूकता / जीके मात्रात्मक रुझानअंग्रेजी समझ
श्रृंखला पुस्तके एवं लेखक अनुपात और समानुपात परीक्षण बंद करें
अशाब्दिक तर्क वर्तमान मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल डीआई (डाटा इंटरप्रिटेशन) मुहावरे और वाक्यांश
सामानताखेल क्षेत्रमिति वाक्य सुधार
मैट्रिक्स स्थैतिक जीके ( इतिहास, संस्कृति, आदि ) सरलीकरण रिक्त स्थान भरे
कोडिंग – डिकोडिंग भारतीय भूगोलप्रतिशत समझ बूझकर पढना
शब्दों की बनावट महत्वपूर्ण योजनाएं औसतवर्तनी
वर्गीकरणविज्ञान इंटरेस्ट पर्यायवाची विपरीतार्थक
सामयिकी उम्र पर समस्या एक शब्द प्रतिस्थापन

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए टियर – I परीक्षा पैटर्न

अध्यक्षों के लिए अपनी तैयारी की योजना प्रभावित ढंग से बनाने के लिए एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है परीक्षा दो अस्त्रों में आयोजित की जाती है ईयर फर्स्ट और टियर सेकंड प्रत्येक चरण में कई खंड होते हैं यहां दो स्तरों के लिए एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा पैटर्न का विस्तृत अवलोकन किया गया है यहां एसएससी सीजीएल टियर – I परीक्षा की योजना के लिए नीचे तालिका दी गई है.

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक हनुमत समय
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 25 50 एक घंटा ( लेखक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 01 घंटा 20 मिनट)
सामान्य जागरूकता 25 50
मात्रात्मक रुझान 25 50
अंग्रेजी समझ 25 50

SSC CGL Recruitment 2025 के लिए टियर – II परीक्षा पैटर्न

पेपरसत्रअनुभाग एवं विषय प्रश्नों की संख्याअंक हनुमत समय
पेपर -I सत्र – I खंड – I
क. गणितीय क्षमताएं,
ख. तर्क और सामान्य बुद्धि
30 + 30 = 6060+60+60= 180 1 घंटा प्रति अनुभाग
लेखकों के लिए 01 घंटा 20 मिनट
खंड – II
क. अंग्रेजी भाषा और समझ
ख. सामान्य जागरूकता
45+25=7070+70+70= 2101 घंटा प्रति अनुभाग
लेखकों के लिए 01 घंटा 20 मिनट
खंड – III
कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण
2020+20+20= 60 15 मिनट लेखको के लिए 20 मिनट
सत्र -II खंड – िव
डेटा प्रविष्टि गति परीक्षण (एक डेटा प्रविष्टि कार्य)
15 मिनट
लेखको के लिए 20 मिनट
पेपर – II आंकड़े100100+100= 200 2 घंटे
लेखकों के लिए 02 घंटा 40 मिनट

SSC CGL Recruitment 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर पंजीकरण करके ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र भरने की चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे बताई गयी हैं.

  1. एक मुफ्त पंजीकरण (ओटीआर)- अभ्यर्थियों को सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in या my SSC मोबाइल एप के जरिए ऑन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा यह उन लोगों के लिए अनिवार्य है जिन्होंने नए प्लेटफार्म पर पंजीकरण नहीं कराया है.
  2. आधार – आधारित प्रमाणीकरण – ओटीआर के दौरान, अभ्यर्थियों को आधार-आधारित प्रमाणीकरण का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो लोग आधार का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें सत्यापन के लिए वैकल्पिक वैध आईडी दस्तावेज अपलोड करना होगा.
  3. दस्तावेज तैयार करके रखें- आवेदन शुरू करने से पहले सुचारू पंजीकरण के लिए अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार या वैकल्पिक आईडी प्रमाण पत्र,10वीं परीक्षा विवरण और विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तैयार रखें.
  4. ओटीआर फॉर्म भरे – आपको व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा पासवर्ड बनाना होगा और तृप्ति जानकारी भरनी होगी और घोषणा पर समिति देना होगा सत्यापन के लिए नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और माता-पिता के विवरण जैसे कुछ फील्ड फिर से दर्ज करना होगा.
  5. फोटोग्राफ और दस्तावेज अपलोड करें- यह एप्लीकेशन आपको फॉर्म जमा करते समय लाइव फोटो खींचने की सुविधा देता है सुनिश्चित करें की फोटो साफ हो, टोपी/चश्मा ना हो और आवश्यक विनिर्देशों को पूरा करता हो.
  6. ऑनलाइन आवेदन जमा करें- ओटीआर पूरा होने के बाद लॉगिन करें और एसएससी सीजीएल 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़े सुनिश्चित करें कि समय सीमा से पहले ऑनलाइन सल्फर भुगतान करें.

नोट – एसएससी सीजीएल 2025के भर्ती लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन पर जाकर क्लिक हेयर पर क्लिक करके डायरेक्ट भर्ती के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC CGL Recruitment 2025 Vacancy Check

ऑफिशियल नोटिफिकेशनDownload
आवेदन की प्रारंभिक तिथि09 Jun 2025
आवेदन की अंतिम तिथि04 July 2025
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाईClick Here
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
जॉइन इंस्टाग्राम ग्रुपClick Here
चेक लेटेस्ट जॉब अपडेटसbahujansarkariresult.com

Leave a Comment

Join Group