UPPCS 2025 Recruitment Notification Out : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से https:/uppcs.up.nic.in पर विज्ञप्ति जारी कर दी है आयोग ने uppcs 2025 के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सक्रिय कर दी हैं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20 फरवरी 2025 और अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तक है अभ्यर्थी 20/02/2025 से लेकर 02/04/2025 तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मे सुधार कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑफिशियल विज्ञप्ति के अनुसार 200 पदों पर भर्ती निकाली है.
UPPSC 2025 की परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई है.अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने से पहले यूपीपीसीएस 2025 का विज्ञप्ति अवश्य पढ़ लेनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता है. UPPSC 2025 के ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार निम्न प्रकार से नीचे दिए गए हैं जैसे रिक्तियां, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता शर्तों, पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न और नियमों और विनियमों की अधिसूचना दिया गया है, आयोग द्वारा 3 अक्टूबर 2025 को यूपीपीसीएस 2025 तक एडमिट कार्ड जारी करने की संभावना है.
UPPCS 2025 Recruitment
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से UPPSC 2025 परीक्षा के लिए 200 रिक्तियों का उल्लेख किए गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रिक्तियों की सूचना दी जाएगी आयोग यूपीपीसीएस 2025 के मुख्य परीक्षा फॉर्म में पदवार रिक्तियों का उल्लेख करेगा. आयोग के द्वारा UPPSC 2025 संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाओं और सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से समूह बी सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त/राज्य उच्च अधीनस्थ परीक्षा आयोजित करता है. UPPSC परीक्षा प्रांतीय सिविल सेवाओं और अन्य राज्य सेवाओं में राज्य सरकार के अभी अधिकारियों की भर्ती करती है इन अधिकारियों को भूमि अभिलेख, भूमि राजस्व और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न आवश्यक विभागों में उनकी पोस्टिंग मिलती है, जिसके लिए यह भर्ती निकली हुई है. अभियर्थीयों को सलाह दी जाती है की विज्ञप्ति को पढ़ने के बाद ही आवेदन फॉर्म अप्लाई आवेदन करें.
UPPCS 2025 के लिये आयु सीमा
1.यूपीपीसीएस 2025 के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
2. 02 जुलाई 1985 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद पैदा हुए अभ्यार्थियों को यूपीपीसीएस 2025 परीक्षा में बैठने के लिए पत्र नहीं होंगे.
3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है, जिसकी ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष हो सकती है.
4. लोक निर्माण विभाग के लिए 15 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है तथा ऊपरी आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए.
5. महत्वपूर्ण नोट – वर्गीकृत खेलों के यूपी के कुशल खिलाड़ी, यूपी के राज्य सरकार के कर्मचारी जिनमे यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक/कर्मचारी और यूपी के सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक /कर्मचारी शामिल है, यानी उनका जन्म 02 जुलाई 1977 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी 2025 का विज्ञप्ति देख सकते हैं.
UPPCS 2025 के लिये शैक्षिक योग्यता
यूपीपीसीएस पीसीएस परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अपने स्नातक डिग्री परीक्षा में उपस्थित होंगे वह भी परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं लेकिन उन्हें यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ)जमा करते समय अपने अंतिम वर्ष की मार्कशीट जमा करनी होगी. डिग्री कोर्स में किसी भी प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी यूपीपीसीएस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं इसके अलावा कुछ पदों के लिए कुछ विशिष्ट शैक्षिक योग्यताएं भी आवश्यक है जिसका नीचे विवरण विस्तृत में देख सकते हैं.
यूपीपीएससी पोस्ट | शैक्षिक योग्यता आवश्यकता |
उप रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन), विधि अधिकारी, विधि अधिकारी (मंडी परिषद) | स्नातक (कानून) की डिग्री |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी | पीजी की डिग्री |
जिला गन्ना अधिकारी | स्नातक (कृषि) की डिग्री |
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी | स्नातक (वाणिज्य) की डिग्री |
सहायक नियंत्रक विधिक मापन (ग्रेड-I) / सहायक नियंत्रक विधिक मापन (ग्रेड-II) | भौतिक या मैकेनिकल इंजीनियरिंग एक विषय के रूप में विज्ञान में डिग्री |
सहायक श्रम आयुक्त | डिग्री (कला) समाजशास्त्र या अर्थशास्त्र विषय के रूप में या वाणिज्य/कानून की डिग्री |
जिला कार्यक्रम अधिकारी | डिग्री (समाजशास्त्र/सामाजिक विज्ञान/गृह विज्ञान/सामाजिक कार्य) |
वरिष्ठ व्याख्याता, DIET | B.Ed के साथ पीजी की डिग्री |
जिला प्रोबेशन अधिकारी | पीजी डिग्री (प्रासंगिक विषय) |
नामित अधिकारी / खाद्य सुरक्षा अधिकारी | पीजी (रसायन विज्ञान) |
सांख्यिकी अधिकारी | पीजी ( गणित/गणितीय सांख्यिकी/सांख्यिकी/कृषि सांख्यिकी) |
श्रम परिवर्तन अधिकारी | स्नातक डिग्री पीजी (प्रासंगिक विषय) |
जिला उद्यान अधिकारी ग्रुप-2 ग्रेड-I | बीएससी (कृषि)/बीएससी (बागवानी) |
विस्तार सेवा अधिकारी ग्रुप -2 | बीएससी या बीएससी (एग्रीकल्चर) के बाद 15 महीने का पोस्ट-ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स |
कर निर्धारण अधिकारी | स्नातक डिग्री (वाणिज्य या अर्थशास्त्र) |
विपणन अधिकारी सचिव ग्रुप-II (मंडी परिषद) | स्नातक (प्रासंगिक विषय) |
लेखा एवं लेखा परीक्षा अधिकारी (मंडी परिषद) | स्नातक (वाणिज्य) लेखाशास्त्र के साथ |
वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक | पीजी (कृषि विज्ञान) और सीसीसी प्रमाण पत्र |
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी | बी.वी.एस.सी. और ए.एच.या समकक्ष |
नोट – उपरोक्त पदों की सूची एक विस्तृत सूची है परीक्षा के लिए विज्ञप्ति में कुछ पदों को अधिसूचित नहीं किया गया है यदि उपरोक्त परीक्षा के लिए अधिक पद शामिल करता है तो यूपीपीएससी पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
UPPCS 2025 के लिये कुल पदों की रिक्तियाँ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्तमान में सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 हेतु व्यक्तियों की संख्या लगभग 200 है सहायक वन संरक्षक पद के लिए रिक्तियों की संख्या -10 है तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी पद का अधियाचन प्राप्त होने पर इस परीक्षा में सम्मिलित कर लिये जायेंगे. कृतियों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकता अनुसार घट बढ़ सकती है भारती की रिक्तियां की संख्या डिटेल में विज्ञापन में दिया हुआ है अवश्य विज्ञापन एक बार देख ले.
UPPCS 2025 के लिये आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केटेगरी के अनुसार किए जाएंगे जिसका निम्न प्रकार से विवरण नीचे दिए गए हैं.
- अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹100 रूपये + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ₹25 कुल योग = 125 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹40 रुपए + ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क ₹25 रुपए कुल योग 65 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.
- भूतपूर्व सैनिक के लिए परीक्षा शुल्क ₹40 रुपए + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ₹25 रूपये कूल आवेदन शुल्क का भुगतान = 65 रुपए करना होगा.
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित / महिला / कुशल खिलाड़ी के लिए अपने मूल श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
UPPCS 2025 के लिये सैलरी डीटेल्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्तमान में मैं सम्मिलित राज्य पर और अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के लिए निम्न प्रकार से सैलरी दिए जाएंगे.
- सहायक वन संरक्षक के लिए वेतनमान -15600 से 39100 रुपए और ग्रेड पे 5400 रुपए -( लेवल 10 इन द पे मैट्रिक्स- 56100 से 1,77,500) – समूह “ख” राजपत्रित.
- क्षेत्रीय वंश अधिकारी के लिए वेतनमान – 9,300 34,800 रुपए और ग्रेड पे 4800 रुपए – ( लेबल -08 इन द पे मैट्रिक्स 47,600 से1,51,000) – समूह “ख” राजपत्रित.
UPPCS 2025 के लिये परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्तमान में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से नीचे दिए गए हैं.
- प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार की है.
- मुख्य परीक्षा परंपरागत प्रकार के अर्थात लिखित परीक्षा की होगी.
- मौखिक परीक्षा व्यक्तित्व परीक्षा की होगी.
- प्रारंभिक परीक्षा दो अनिवार्य प्रश्नपत्रों की होगी जिनके उत्तर पत्रक ओ.एम.आर. शीट के रूप में होंगे.
- प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम इस विज्ञापन का परिशिष्ट -03 में उल्लेखित है.
- प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों के तथा दो-दो घंटे के अवधि के होंगे.
- दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जिनमें क्रमशः 150 व100 प्रश्न होंगे.
- प्रथम प्रश्न पत्र पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होंगे.
- तृतीय प्रश्न पत्र 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होंगे.
- नोट – प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्न पत्र अर्हकारी होगा जिसमें न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा.
- मूल्यांकन के उद्देश्य से अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में सम्मिलित होना बाध्यकारी होंगे.
- यदि कोई अभ्यार्थी दोनों प्रश्न पत्र में सम्मिलित नहीं होता है तो वह अनर्ह (disqualify) माना जाएगा.
- अभ्यर्थियों के योग्यताक्रम (मेरिट) का निर्धारण उनके प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्राप्त अंको के आधार पर किए जाएंगे.
UPPCS 2025 के लिये चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्तमान में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों उत्तीर्ण करने के बाद ही साक्षात्कार में पास होना आवश्यक है उसके बाद ही मेरिट लिस्ट निकलने के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन किए जाएंगे.
UPPCS 2025 के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिशल वेबसाइटhttps://otr.परीक्षा.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों को ओटर पंजीकरण कर O. T. R.नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है.
- उसके बाद ही जो अभ्यर्थी ओटर नंबर प्राप्त कर लिए हैं वह ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे बाद ही ऑफिशल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म की ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न डॉक्यूमेंट का ध्यान दें जैसे- नाम,जन्म तिथि,पिता का नाम,माता का नाम, पता, पद का नाम, सेंटर का नाम,फोटो, हस्ताक्षर, शुल्क एवं अन्य विवरण निम्न प्रकार से ध्यान देकर फॉर्म अप्लाई करें
- यदि फॉर्म भरते समय फॉर्म में कहीं गलती हो गई हो तो उसे 02/04/2025 तक संशोधन कर सकते हैं.
- फार्म बिना शुल्क भुगतान किये जाने पर मान्य नहीं होंगे.
- अभ्यर्थीयों को अपने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के बाद आवेदन फार्म का हार्ड कॉपी प्रिंट आउट करके भविष्य के लिए आवश्यक रख ले.
- अभ्यर्थी ध्यान दें – अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन में किए गए समस्त अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र कि स्वप्रमाणित प्रतिया आयोग के निर्देशानुसार यथासंभव संलग्न कर प्रेषित करना होगा इस संबंध में आयोग द्वारा पृथक से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
- अभ्यर्थी इस आवेदन फॉर्म को अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आयोग ऑफिसियल वेबसाइट https://otr.priksha.nic.in से O. T. R. ओटर नंबर प्राप्त करने के बाद ही आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in और जाकर फार्म डायरेक्ट फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं या नीचे दिए गए टेबल में आवेदन फॉर्म अप्लाई पर जाकर क्लिक हेयर (click here )पर क्लिक करके डायरेक्ट आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
- परीक्षा फॉर्म भरने में कोई समस्या हो तो आयोग के ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर सपर संपर्क कर सकते हैं.
- हेल्प डेस्क न. सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक – 0532-2407547, 8765973766, 8765973668 लखनऊ
- पता- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, 10, कस्तूरबा गांधी मार्ग,प्रयागराज इलाहाबाद उत्तर प्रदेश -211018
UPPSC PCS 2025 Recruitment Vacancy Check
ऑफिशल नोटिफिकेशन | Download |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 20 February |
आवेदन की अंतिम तिथि | 24 March |
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई | Click here |