WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025 For Notification Out :यूपी मे लेखपाल भर्ती के 7,974 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी जल्दी आवेदन करें।

By Rajeev

Updated on:

UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025 For Notification Out

UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025 For Notification Out: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएस एसएससी) के द्वारा 7,994 पदों पर 16/12/2025 को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https:// upsssc.gov.in पर विज्ञप्ति संख्या 02 परीक्षा/2025 जारी कर दी गयी हैं। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद यू०प्र० लखनऊ के द्वारा श्रेणीवार रिक्तियां 26/12/2026 आयोग को उपलब्ध कराया गया।

जिसमे बताया गया की रिक्तियों की संख्या घट – बढ़ सकती हैं, यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2025 के आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 29/12/2025 से 28/01/2026 तक आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गयी हैं।

UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025 For about:-

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) मैं लेखपाल पद के लिए भर्ती निकली निकला है, स्कूल 7996 पदों को भरा जाएगा जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 3205 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1679 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 160 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2158 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 792 पद शामिल किए गए हैं। भर्ती की पदों में घटने और बढ़ने की संभावना हों सकती हैं।

UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025: आयु सीमा :-

  1. इस भर्ती के आवेदन करने वाले अभ्यरथियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधितकम आयु संख्या 40 वर्ष दी गई है।
  2. आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जायेगी।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025: शैक्षिक योग्यता:-

    1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होने आवश्यक है।
    2. PET की परीक्षा उत्तीर्ण होना अवश्यक है।
    3. प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा या एनसीसी (NCC) “B” प्रमाण पत्र धारक को वरीयता।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025: आवेदन शुल्क :-

    1. इस भर्ती मे आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की आवेदन शुल्क आयोग द्वारा समान रखा गया हैं।
    2. एससी, एसटी, ओबीसी,, इबीसी, माइनोरटी के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -25 रूपये निर्धारित किये गये हैं।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025: आवश्यक दस्तावेज:-

    1. हाईस्कूल के मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
    2. इंटरमीडिएट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
    3. PET पास स्कोर कार्ड कर्टिफिकेट।
    4. फीस पैमेंट के लिए।
    5. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर पहले से तैयार रखे।
    6. आधार कार्ड
    7. एससी /एसटी /ओबीसी/ इडब्लूएस सर्टिफिकेट यदि लागु हों तो।
    8. दिव्यांग सर्टिफिकेट यदि लागु हों।
    9. अधिमानी अहर्ता भरते हैं तो एनसीसी सर्टिफिकेट / प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 साल का सर्टिफिकेट।
    10. मूल निवासी प्रमाण पत्र।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025: चयन प्रक्रिया:-

    चयन प्रक्रिया दो चरणों मे होगी।

    1. PET स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग किए जाएंगे।
    2. मुख्य लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यूव के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किये जायेंगे।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025: सैलरी डिटेल्स:-

    बाद मे सूचित किये जायेंगे।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025 आवेदन प्रक्रिया :-

    1. सबसे पहले अब व्यक्तियों को UPSSSC की ऑफिशल वेबसाइट https://upsssc.gov.in और जना होगा।
    2. इसके बाद होम पेज पर लाइव एडवरटाइजमेंट सेगमेंट के अंतर्गत लेखपाल भर्ती विज्ञापन दिखेगा।
    3. यहां आपको अपने पेट 2025 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए एप्लीकेशन ऑथेंटिकेशन / लॉगिन करना होगा।
    4. फिर आपको पेट 2025 में भरी हुई अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पिता /पति का नाम, माता का नाम उत्तर प्रदेश के निवासी संबंधी डिटेल्स, श्रेणी ईडब्ल्यूएस, जाति, जन्म तिथि, लिंग, विवाह की स्थिति संपर्क के लिए मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स नजर आएंगे।
    5. इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भरनी होगी आपके सामने YES/NO का विकल्प आएगा।
    6. YES क्लिक करने के बाद आपका बोर्ड का नाम/ संस्था/स्कूल का नाम पास करने की वर्ष,सर्टिफिकेट नंबर, रोल नंबर जैसी जानकारी भर दिन वेरिफिकेशन कोड भी भर दें।
    7. इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर सबमिट करनी होगी।
    8. अब वेब पेज के नीचे वाले हिस्से में आपको आपको डिक्लेरेशन नजर आएगा।
    9. यदि आप घोषणा पत्र से सहमत हो तो सभी बिंदुओं को सेलेक्ट करके वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करके सेव और सबमिट बटन को क्लिक कर दें।
    10. इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करनी होंगी।
    11. एप्लीकेशन फीस भरने के बाद आपका पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा।
    12. उम्मीदवार इसे प्रिंट आउट और डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।

    नोट – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी (यूपीएसएसएससी)के ऑफिसियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाकर लेखपाल भर्ती 2025 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर जाकर क्लिक हेयर पर क्लिक करके डायरेक्ट भर्ती की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam 2025 Importent Links:-

    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि29 December 2025
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28 January 2026
    परीक्षा तिथिSome Time After declaler
    ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाईClick Here
    जॉइन व्हाट्सएप चैनलClick Here
    जॉइन टेलीग्राम चैनलClick Here
    चेक लेटेस्ट जॉबbahujansarkariresult.com

    Leave a Comment

    Join Group